Adsense

चालान जमा करने के लिए स्टेट बैंक में उमड़ी भीड़ | #NayaSaberaNetwork

चालान जमा करने के लिए स्टेट बैंक में उमड़ी भीड़ | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
महिला दावेदार कई घंटों तक खड़ी रही कतारों में
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर छुट्टी के दिन पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के जमानत राशि जमा करने के लिए खोलने के आदेश दिये थे। जिसके चलते जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेट बैंक सहित ग्रामीण इलाकों के स्टेट बैंकों में चालान जमा करने के लिए शुक्रवार को देर शाम तक भीड़ लगी रही। महिला दावेदारों की भी लंबी कतारे देखने को मिली। केराकत संवाददाता के अनुसार पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले में पंद्रह अप्रैल को मतदान होना है। 3 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, प्रधान पद व अन्य पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन शुल्क खरीदकर बैंक में जमा करने के लिए निकल पड़े। शुक्रवार को केराकत के स्टेट बैंक की शाखा पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। जिससे चालान जमा करने के लिए प्रत्याशियों को काफी जद्दोजेहद करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालान जमा करने वाले सुबह से ही बैंक के सामने जुटने लगे थे। प्रत्याशियों की भीड़ इस बात की गवाह थी कि यह चुनाव उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। शाहगंज संवाददाता के अनुसार पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले में पंद्रह अप्रैल को मतदान होना तय है। 3 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, प्रधान पद व अन्य पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन शुल्क खरीदकर बैंक में जमा करने के लिए निकल पड़े। शुक्रवार को नगर के स्टेट बैंक की शाखा पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। बदलापुर संवाददाता के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए जमानत धनराशि जमा कर रहे प्रत्याशीयो को बैंक की लाइन में छूट रहे पसीने वही कोविड 19 की महामारी को भूल गए। सारे दिशा निर्देशों को दर किनार करते हुए धनराशि ज मा करने की होड़ में है।जबकि जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा जमानत की धनराशि विकास खंड में भी जमा करने की बात भी कही गयी थी। ज्ञात हो कि विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण चिलचिलाती धूप में भी बैंक में लम्बी कतार देखी गई। 

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cKbh4f

Post a Comment

0 Comments