नया सबेरा नेटवर्क
एक वर्ष से इस दिव्यांग परिवार का सम्पूर्ण जिम्मा उठा रहे ऋषि यादव
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने गुरूवार को अपने गोद लिये दिव्यांग परिवार का आर्थिक सहायता देकर मदद की। बता दें कि मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने गजना गांव के अत्यंत गरीब दिव्यांग इम्तियाज अहमद को दस हजार नगद की राशि देकर आर्थिक सहयोग किया। इस दिव्यांग इम्तियाज के परिवार की ऋषि यादव ने एक वर्ष पूर्व लॉकडाउन के दौरान गोद लेते हुए पूरा जिम्मा उठाने का संकल्प लिया था। जिसको वह बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर इस परिवार की देखभाल पिछले एक वर्ष से लगातार कर रहा हूँ और आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेगा।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fR2IGL
0 Comments