नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम मे जनपद में सेक्टर व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य से तथा आई0सी0सी0 को और अधिक प्रभावी एवं क्रियाशील बनाये जाने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। तहसील केराकत, शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर एवं मड़ियाहूॅ के उपजिलाधिकारी अपने तहसीलों के सेक्टर प्रभारी बनाये गये हैं, जो अपने तहसील के कोरोना मरीजों के संबंध में उच्चाधिकारियों एवं चिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर उनके इलाज का समुचित प्रबन्ध करेंगे तथा अस्पतालों में मरीजों की कठिनाईयों एवं उनके समुचित इलाज हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के प्रयास के साथ बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी चिकित्सा संबंधी आवश्यक कदम उठायेंगे। तहसील सदर एवं शहर को दो सेक्टरों में विभाजित करते हुए संजय मिश्रा डिप्टी कलेक्टर एवं अमिताभ यादव उपजिलाधिकारी को सेक्टर प्रभारी के रूप में तैनात किया जाता है, जो अपने सेक्टर के लिए उत्तरदायी होंगे। उक्त के अतिरिक्त तहसीलदार सदर, सदर चिकित्सालय महिला एवं पुरूष के नोडल के रूप में कार्य करेंगे तथा समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी, उपनिबन्धक रजिस्ट्रार एवं बन्दोबस्त अधिकारी अपने मुख्य सेक्टर प्रभारी के दिशा-निर्देशन में सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। प्रदीप कुमार डिप्टी कलेक्टर कन्ट्रोल रूम के सह प्रभारी, टेलिमिडिसिन तथा मरीजो के फीड बैक के संबंध में मुख्य प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। उपरोक्तानुसार समस्त मुख्य प्रभारी/सेक्टर प्रभारी प्रत्येक क्रिया-कलापों के संबंध में मुख्य राजस्व अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी को भी समय-समय पर अवगत करायेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2QuZXAN
Tags
recent