नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। ताकि शांतिपूर्ण एवं निडर होकर लोग मतदान कर सकें। यह निर्देश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दी। वह बुधवार को सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में आयोजित पंचायत चुनाव में शामिल सभी उम्मीदवारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अपने पक्ष में जबरन मत लेने के लिये प्रलोभन देना गैर कानूनी है। यदि ऐसी शिकायतें मिली तो संबंधित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी समाप्त होने के साथ ही उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी को निडर होकर मतदान करने में कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो तत्काल सर्किल के एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षक अथवा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को उनके मोबाइल पर सूचना देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चुनाव में भाईचारा न तोड़ने की बात भी बताई। उन्होंने बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिये भी लोगों को टिप्स दिये। कहा कि आप सभी लोग दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का फार्मूला अपनायें। इस फार्मूले को किसी भी दशा में आप सब नजरअंदाज न करें। क्योंकि कोरोना महामारी धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने कहा कि किसी भी बूथ पर कोई भी पंचायत प्रतिनिधि अपना एजेंट हिस्ट्रीशीटर अथवा आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को कतई न बनाएं। गांव में यदि कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिये जबर्दस्ती दबाव बना रहा है अथवा प्रलोभन दे रहा है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव से 2 दिन पहले घर पर आये नात-रिश्तेदारों को उनके घर के लिये भेज दें अन्यथा उन पर तथा आप के खिलाफ भी कार्यवाही होगी। किसी ने भी नियम को तोड़ने की कोशिश किया तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान करने के बाद सीधे मतदाता अपने घरों में जाएं और संयम बरते। उप जिलाधिकारी कौशलेश कुमार मिश्र ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने तथा मतदाताओं को लुभाने के लिये कोई प्रलोभन न देने का लोगों को शपथ दिलाया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चौप सिंह, प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39Mcshy
0 Comments