नया सबेरा नेटवर्क
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1740 ग्राम सभाओं में मतदान आज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चाक चौबंद व्यवस्था का प्रशासन ने किया दावा
वोट के बदले नोट का भी चलेगा खेला, इस खेल पर प्रशासन की पैनी निगाहें
जौनपुर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 21 ब्लाकों के 1740 ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानी, बीडीसी तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुरूवार को मतदान होगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि हर मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाए इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था किया है। उधर सभी 21 ब्लाकों से पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए रवाना हो गई। सुबह आठ बजे से शुरू हुई पोलिंग पार्टियों की रवानगी देर शाम तक चलती रही। हर ब्लाकों में एक प्रमुख स्थान बनाया गया था जहां से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट देर रात तक गंतव्य स्थलों पर जाकर पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति का जायजा लेते रहे। बताते चले कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गुरूवार को दिन भर चक्रमण करते नजर आएगें। प्रेक्षक एवं अतिरिक्त प्रेक्षक भी डेरा जमाए हुए है। उधर यह भी चर्चा है कि प्रत्याशियों के लिए आज कयामत की रात है और प्रत्याशी चुनाव जितने के लिए हर हथकंडे अपना सकते है। चर्चा यह भी है कि देर रात तक वोट के बदले नोटों का भी खेल चल सकता है। हालांकि जिला प्रशासन इस तरह की गतिविधियों पर पैनी निगाहें रखा हुआ है। अगर कोई रात में मतदाताओं को वोट के बदले नोट देते मिला तो उसकी खैर नहीं है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3shKwsn
Tags
recent