नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उ.प्र. मा. शिक्षक संघ (नवीन) के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के भयावह रूप को जानते हुए भी जनता के प्रति जवाबदेह किसी भी अंग ने समय रहते चुनाव रोकने का सख्त निर्णय नहीं लिया। जिसका खामियाजा देश की निरीह, असहाय और लाचार जनता भुगतना पड़ रहा है। श्री यादव ने कहा कि महामारी की गंभीरता को देखते हुए यदि समय पर सरकार चुनाव को रोकने पर सख्त निर्णय ले लेती तो सैकड़ों शिक्षक, कर्मचारियों को बचाया जा सकता था परन्तु चुनाव में व्यस्त होने और खर्च के कारण महामारी से बचाव कार्य बहुत प्रभावित हो रहा है। स्कूल व कालेज बन्द हैं। बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है परन्तु चुनाव धड़ल्ले से कराये जा रहे हैं। संगठन की ओर से सुझाव है कि चुनाव प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाय और कोविड-19 की दूसरी लहर के भयावह रूप से देश को बचाने में जी जान से जुट जाएं ताकि समय रहते महामारी से निजात मिल सके। उन्होंने महामारी से जंग लड़ते हुए दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया।
![]() |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2QJlNjV
Tags
recent