नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समन्वय संकल्प के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे के पिता, व्यवसाई बिधिनारायण कृष्णानंद पांडे (83) के निधन से शोक की लहर फैल गई। वे पिछले कई दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। उत्तर प्रदेश के हंडिया , प्रयागराज स्थित सेवना गांव के रहनेवाले स्व. बिधिनारायण पांडे विनम्र, व्यवहार कुशल और सहयोगी प्रवृत्ति के व्यक्ति रहे। उनके निधन पर महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी , समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, भारतीय सदविचार मंच के चेयरमैन डॉ राधेश्याम तिवारी, डॉक्टर हृदय नारायण मिश्रा,वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार राजेश उपाध्याय आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2R3PgVF
Tags
recent