नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने विकास खण्ड सिरकोनी के हौज में स्थित ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल एवं ग्राम पंचायत हौज का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में 20 मरीज भर्ती मिले जहां उन्होंने मरीजों के परिजनों से इलाज सहित अन्य सुविधा संबंधित जानकारी प्राप्त किया। साथ ही जिलाधिकारी ने डाक्टरों से कहा कि यह एल-2 स्तर का अस्पताल है। यहां पर गंभीर मरीज आते हैं जिनका इलाज गंभीरतापूर्वक किया जाए। इस दौरान अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन आदि सुविधाएं उपलब्ध मिलीं। ग्राम पंचायत हौज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आशा एवं आंगनबाड़ियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के घर जाकर उन्हें 10 दिन कोरेन्टीन में रहने, मास्क, सैनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग करने के लिए कहें। आशा आंगनवाड़ी ऐसे लोगों का सर्वे करें जिन्हें सर्दी-खांसी की समस्या है, उन्हें चिन्हित करके अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को दें जिसके उपरांत एमओआईसी द्वारा दवा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने गांव वालों से कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर दवा खाना शुरू कर दें एवं कंट्रोल रूम को सूचना दें। कंट्रोल रूम द्वारा उनकी स्थिति के अनुसार समुचित अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 पोजटिव मिलने वाले स्थान का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ डा0 राकेश कुमार सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ns39ZT
Tags
recent