Adsense

डीएम ने ट्रामा सेण्टर का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश | #NayaSaberaNetwork

डीएम ने ट्रामा सेण्टर का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने विकास खण्ड सिरकोनी के हौज में स्थित ट्रामा सेंटर में बने कोविड अस्पताल एवं ग्राम पंचायत हौज का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में 20 मरीज भर्ती मिले जहां उन्होंने मरीजों के परिजनों से इलाज सहित अन्य सुविधा संबंधित जानकारी प्राप्त किया। साथ ही जिलाधिकारी ने डाक्टरों से कहा कि यह एल-2 स्तर का अस्पताल है। यहां पर गंभीर मरीज आते हैं जिनका इलाज गंभीरतापूर्वक किया जाए। इस दौरान अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन आदि सुविधाएं उपलब्ध मिलीं। ग्राम पंचायत हौज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आशा एवं आंगनबाड़ियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के घर जाकर उन्हें 10 दिन कोरेन्टीन में रहने, मास्क, सैनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग करने के लिए कहें। आशा आंगनवाड़ी ऐसे लोगों का सर्वे करें जिन्हें सर्दी-खांसी की समस्या है, उन्हें चिन्हित करके अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को दें जिसके उपरांत एमओआईसी द्वारा दवा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने गांव वालों से कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर दवा खाना शुरू कर दें एवं कंट्रोल रूम को सूचना दें। कंट्रोल रूम द्वारा उनकी स्थिति के अनुसार समुचित अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 पोजटिव मिलने वाले स्थान का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमओ डा0 राकेश कुमार सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ns39ZT

Post a Comment

0 Comments