नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत न्याय पंचायत पाली के अंचनीकला ग्राम सभा में सई नदी के किनारे स्थित जंगल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। ग्रामवासी आग को बुझाने में लगे रहे। मौके पर 112 नंबर और फायर ब्रिागेड की गाड़ी पहुंची जिस से आग पर काबू पाया जा सका। बताते हैं कि अंचनी के सई नदी के किनारे कंजरा दह बोला जाने वाला जंगल है जहां पर किसी अराजक तत्वों ने आग लगा दी।जिसके चलते जंगल में आग तेजी से फैलनी लगी। जिससे ग्राम वासियों में भय व्याप्त हो गया। इसी बीच बबलू कुमार चौबे ने 112 नंबर पर फोन करके घटना से अवगत कराया, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिागेड को फोन करके मौके पर बुलाकर आग पर किसी तरह से काबू पाया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sZDw3A
Tags
recent