नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छिटफुट हिंसा के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया। अब प्रत्याशियों की नजरें दो मई को होने वाले मतगणना पर टिकी है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं पहले चरण में सम्पन्न हुए चुनाव के प्रत्याशियों को सुबह, दोपहर व शाम बस एक ही बात कह रहे हैं कि अबकी बार जितै की है बारी। गांव-गांव बस यही बतकही छिड़ी हुई है कि कहां किस सीट पर कौन जीत रहा है। हार-जीत की गणित लगाई जा रही है। मतदान के ऐन वक्त तक बदले समीकरण पर चर्चा बदस्तूर चल रही है। प्रत्याशियों की तकदीर मतपेटी में बंद है। उनके लिये दो मई की तारीख उनके भाग्य का फैसला करेगी। आमतौर पर हर जगह बेहतर मतदान होने की वजह से लोगों की गणना और गणित बिगड़ी हुई है। किसी दूसरे को सपोर्ट करने के बाद बड़ी ही होशियारी से पाला बदलने वाले लोग का कमोवेश हर गांव में सक्रिय रहे। अब वे मनमाफिक तर्कों के सहारे प्रत्याशियों से अलग-अलग मिलकर अपना उल्लू सीधा करने में जुटे हुए हैं। सर्वाधिक माथापच्ची प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर संभावित नतीजों को लेकर देखी जा रही है। पब्लिक इंटर कालेज पर प्रत्याशियों की लम्बी कतार सुबह से गेट पास के लिये लगी रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nzN7Nu
Tags
recent