नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव निवासी सुजीत गुप्ता उम्र 25 वर्ष पुत्र रमाशंकर गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस जाने से इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह अविवाहित था और क्षेत्र के सरोखनपुर में चाय-पान की दुकान चलाता था। बुधवार को पूरे दिन दुकान बन्द कर वह घर पर ही रहा। शाम लगभग सात बजे घर से बाहर निकला था रात लगभग 11 बजे जब परिजनों ने भोजन के लिए फोन किया तो सुजीत ने 10 मिनट में घर पहुंचने की बात कही। रात लगभग 12 बजे घर से 5 सौ मीटर दूर एक खेत में आग के लपटों से घिरा एक युवक दिखाई पड़ा तो लोग घटनास्थल की तरफ भागे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक बुरी तरह से झुलस चुका था।सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए झुलसे युवक को जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में स्थिति गम्भीर देख डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया जहाँ उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3do5Jvn
Tags
recent