नया सबेरा नेटवर्क
कुलपति ने वीडियो मैसेज जारी कर संक्रमण से बचाव के बताये तरीके
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में करंजाकला ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा परिसर के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण का टेस्ट किया गया। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग से विवि के शिक्षक प्रो देवराज, डा. प्रमोद यादव, डा. पुनीत धवन, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. धीरेन्द्र, परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, सहायक कुलसचिव अजित प्रताप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद मौर्या एवं परिसर में रह रहे लोगों के कोरोना संक्रमण के टेस्ट के लिए अनुरोध किया था। कुलपति ने कहा कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता के लिए कुछ दिनों पहले वीडियो संदेश भी जारी किया है। वीडियो में उन्होंने मास्क पहनना और सैनिटाइजर का प्रयोग कैसे करें इसको प्रदर्शित कर बताया भी है। इस दौरान 50 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Qzaw5r
Tags
recent