नया सबेरा नेटवर्क
ऐसे तो हैं प्रत्याशी
जो खुद को समाजसेवी कहते हैं
ऐसे समाजसेवी प्रत्याशियों के लिए
(कवि व शायर) सन्दीप यादव सोनू
पंक्तियां-
जितने भी हैं फरेबी
हैं वही समाजसेवी।।
जो करते रहते हर वक्त
बस इधर-उधर रेकी।।
कहते हैं वही खुद को सबसे बड़े समाजसेवी।।
ऐसे में किसको समझें
हम सच्चे समाजसेवी।।
लगते हैं ओ भी उस वक्त
सच्चे समाजसेवी।।
जो करते रहते हर वक्त
बस इधर उधर रेकी।।
कहते हैं वही खुद को
हम ही हैं समाजसेवी।।
जितने भी हैं फरेबी
हैं वही समाजसेवी।।
मोo- 9616676129
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dpj5sA
0 Comments