नया सबेरा नेटवर्क
मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लगी रही लंबी कतारें
कहीं 100 तो कहीं 82 वर्ष की महिलाओं में भी रहा मतदान करने का उत्साह
डीएम व एसपी करते रहे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
जौनपुर। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत चुनाव के लिये गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। पोलिंग बूथों पर सुबह मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर में कुछ देर के लिये मतदान बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन शाम होते ही अचानक भीड़ और बढ़ गई। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने गुरूवार को जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था को लेकर निरीक्षण करते रहे। उन्होंने सभी को शान्तिपूर्वक मतदान करने तथा कोविड-19 के नियमों का पालन किये जाने हेतु प्रेरित किया। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार, स्थानीय विकास क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न गाँव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अलग-अलग नजारे देखने को मिले।
एक तरफ जहाँ देश की आधी आबादी में मताधिकार को लेकर काफी उत्साह दिखा। वहीं दूसरी तरफ उम्र के सामने मतदाता करने का जज्बा भारी पड़ गया। इसी प्रकार कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही के चलते जहाँ दूसरे गाँव के निवासियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। वहीं बड़ी संख्या में गाँव के लोगों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया जिससे लोगों में आक्रोश दिखा। बताते हैं कि सरावा गाँव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर दिनभर आधी आबादी महिलाओं की लम्बी कतारें देखने को मिली। महिलाओं ने बताया कि इस बूथ पर लगे मतदान कर्मियों की सुस्ती से इस बूथ पर दिनभर महिलाओं को लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। शाम लगभग साढ़े चार बजे भी सैकड़ों महिलाओं की लम्बी कतार लगी थी। इसी प्रकार ग्राम समसपुर स्थित बूथ पर 82 वर्षीय रामदेई की उम्र पर मतदान करने का जज्बा भारी पड़ गया। वह बीमारी की वजह से चल फिर नहीं पाती तो अपने पोते की गोद में बैठकर मतदाता करने आयी। पकड़ी निवासी 100 वर्षीय फुलरा देवी ने तो रामदेई को भी पीछे छोड़ दिया और 100 वर्ष की इस ढली उम्र में लाठी के सहारे खुद ही प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदाता केन्द्र पर पहुँचकर अपना मतदान किया। क्षेत्र के ग्राम अमोध निवासी उदयराज पटेल ने आरोप लगाया कि प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने बीएलओ एवं राजस्वकर्मियों को मिलाकर उसके पूरे परिवार का वोट लिस्ट से कटवा दिया। जबकि उसके मकान नम्बर पर दूसरे गाँव बोडेपुर के कई लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़वा दिया। उसने शिकायत दर्ज कराया लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। उसने आरोप लगाया कि जिन लोगों का नाम फर्जी तरह से जोड़ा गया उन सभी ने मतदान भी किया। इसी के साथ ग्राम सरोखनपुर में प्रधान पद के एक प्रत्याशी के परिजन द्वारा बार-बार कपड़ा बदलकर वोट देने की बात को लेकर अन्य प्रत्याशियों से झड़प हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह द्वारा उक्त प्रत्याशी को अपने साथ थाने पर लिवा जाने के बाद बवाल शान्त हुआ। हालांकि कुछ देर बाद उक्त प्रत्याशी को चुनाव में गड़बड़ी न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। मुंगराबादशाहपुर विकास क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी संतोष सोनी ने बताया कि शाम चार बजे तक लगभग 56 प्रतिशत मतदान हुआ।
डा. विनोद कुमार एवं इं. सौरभ चौधरी ने किया मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार, डा. अंजू, आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन के अधिष्ठाता इंजीनियर सौरभ चौधरी, अशोक कुमार कन्नौजिया, सुरेश कन्नौजिया (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक), अभिषेक व विनय ने अपने गांव छितौना ब्लॉक जलालपुर में बढ़ चढ़कर मतदान किया।
उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। सही उम्मीदवार को चुनें। इन्हीं पर गांव का विकास निर्भर रहता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mOY79g
0 Comments