नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव में रविवार की रात पांच की संख्या में आए पशु चोरों ने एक किराना व्यवसाई को मारपीट कर कीमती सामान एवं 20 हजार नगद लूट कर फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी देकर मोबाइल भी लेकर चले गए।
बताया जाता है कि, थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र शंभू नाथ यादव (पूर्व प्रधान) भैंसहा बाजार स्तिथ बधवा-जमालापुर मार्ग पर अपने परिवार के साथ किराना व हार्डवेयर का दुकान खोल कर जीविकोपार्जन करते हैं। रविवार की रात 2:30 बजे पांच की संख्या में पिकअप गाड़ी पर पशु लादकर पशु चोरों ने दुकान के सामने लेनदेन कर रहे थे। तभी किराना व्यवसायी पीड़ित प्रमोद कुमार शौच करने के लिए बाहर निकले तो पिकप गाड़ी देख कर पूछना चाहा तो चोरों ने उनको गालियां देना शुरू कर दिया। किराना व्यवसाई प्रमोद ने उसमें से एक चोर को पहचान लिया और गलती से उस चोर का नाम ले लिया। जिसके बाद चोरों ने इट पत्थरों से मारकर उन्हें गंभीर घायल कर दिया और दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। दुकान से किराना व हार्डवेयर के कीमती सामानों को पिकअप में भर लिया। पीड़ित के मुताबिक गल्ले में रखा 20 हजार नगद भी ले लिया। जाते समय प्रमोद का गले से सोने का चैन और मोबाइल भी छीनकर चोरों ने धमकी दिया कि, अगर पुलिस को इस संबंध में बताया तो जान से हाथ धो बैठोगे। पीड़ित किराना व्यवसाई ने सोमवार को बरसठी थाने में तहरीर देकर उपरोक्त अज्ञात चोरों से जान माल के रक्षा की मांग किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wvBsDk
0 Comments