नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सीआरपीएफ की बटालियन ने ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह मौजूद रहे। उन्होंने सभी प्रत्याशी सहित चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजकतत्वों को माइक से चेतावनी देते हुए वोट खरीद फरोख्त करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह चुनाव कराने के लिये मुस्तैद और सतर्क है। क्षेत्राधिकारी अतर सिंह के नेतृत्व एवं थाना प्रभारी भैया एसपी सिंह की उपस्थिति में पूरे थाने की पुलिस व सीआरपीएफ की बटालियन ने समूचे नगर समेत तरहठी, फत्तूपुर निस्फी, सोहासा, नारायनडीह, पुरऊपुर, कमालपुर, सरायरुस्तम, रामनगर, चन्दौकी, गाड़िया आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/328LA7m
Tags
recent