नया सबेरा नेटवर्क
आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया
सिरकोनी,जौनपुर। रविवार की देर रात जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी रोड पर कार व ई-रिक्शा में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटे तक सड़क को जाम रखा जिससे लखनऊ-वाराणसी-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा और जलालपुर से बसों को केराकत की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा जौनपुर से वाहनों को केराकत की ओर डायवर्ट कर दिया गया इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बताते हैं कि जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही एक कार सिरकोनी के पास ई-रिक्शा से उस समय टकरा गई जब मोड़ पर ई-रिक्शा अचानक हाइवे पर सामने आ गया जिससे ई रिक्शा पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। रविन्द्र कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी इजरी, सुभाष यादव 35 वर्ष निवासी सेहमलपुर, प्रवेश यादव निवासी इजरी की मौत हो गयी। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कार चलाने वाले शराब के नशे में थे और लापरवाही की चलते ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए लखनऊ गया है। स्थानीय क्षेत्र के तीन लोगों की हुई मौत के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि इनके परिजनों की देखभाल के लिए सरकार की तरफ से कोई सहायता राशि की घोषणा की जाए। रात एक बजे सीओ केराकत, उपजिलाधिकारी सदर ने आकर ग्रामीणों की मांग को सुना और उनको वि·ाास दिलाया की सरकार इनके साथ मदद करेगी। इसी आ·ाासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया और तब जाकर के लगभग 2:00 बजे रात्रि के आसपास वाहनों का आना-जाना प्रारंभ हुआ इस प्रकार से 3 घंटे के लगभग समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों के रहने से और यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2RxJax7
Tags
recent