नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने विकासखंड खुटहन के प्राथमिक विद्यालय शेरपुर एवं विकासखण्ड सुइथाकला के गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर, अभिनव कम्पोजिट विद्यालय सबरहद, शाहगंज में प्रत्याशियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन प्रत्येक दशा में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को सात दिन क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा। किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर निगरानी समिति को सूचना देनी होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल दें। कोई भी व्यक्ति बाहर से आए हुए अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को अपने घर में संरक्षण न दें, ऐसा करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि गड़बड़ी करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अपील किया कि मतदान करने के बाद अपने घर जाएं, कहीं भीड़ न लगाएं। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि ईमानदारी एवं निष्पक्षता से चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31KvNv9
0 Comments