नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की टीमों ने मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में जांच की। दुकानों पर पहुंचकर रजिस्टर से उपलब्ध स्टॉक का मिलान कराया। उन्होंने विक्रेताओं को चेतावनी दी और स्टॉक रजिस्टर न उपलब्ध कराने पर एक ऑक्सीजन गैस सप्लायर्स को नोटिस भी जारी की। एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 15 ऑक्सीजन गैस एजेंसियों व मेडिकल स्टोर पर एक साथ छापेमारी की गई। ओम गैसेज सप्लायर्स एजेंसी पर जांच के दौरान ऑक्सीजन गैस के सिलिंडर मिले, मगर स्टॉक रजिस्टर दिखाने और आपूर्ति किए गए सिलिंडर का विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया। इस पर एएसपी ने औषधि निरीक्षक को सूचित करते हुए कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उधर, जिला अभिहित अधिकारी डॉ. वीपी मिश्र के निर्देश पर नगर के कई दवा की दुकानों पर जांच की गई। सर्दी-खांसी, बुखार, एलर्जी, एनर्जी सहित अन्य दवाएं अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत पर जांच के दौरान टीम ने दस से अधिक दुकानों पर पहुंचकर रिकार्ड खंगाले। मौजूद ग्राहकों से भी जानकारी ली। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय ने विक्रेेताओं को अधिक मूल्य न लेने की हिदायत दी। नकली दवाओं की बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gHGS8V
Tags
recent