नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़ाव गांव में बीती रात ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी सुबह जब परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़ाव गांव निवासी अश्वनी चौधरी पुत्र छोटे लाल 23 वर्ष जिनका घर रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर ही है, घर से हमेशा की तरह खाना खाकर ईयरफोन लगाकर किसी से बात करते हुए रेलवे ट्रैक की तरफ चला गया। वहीं बात कर रहा था कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी। सुबह परिजन जब उठे और अश्वनी को घर पर नहीं देखे तो आशंकावश रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो अश्वनी का ट्रेन से कटा हुआ शव पड़ा था। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dK3dRg
Tags
recent