Adsense

गोद लिये गये मरीजों की शिक्षक करें देखभालः कुलपति | #NayaSaberaNetwork

गोद लिये गये मरीजों की शिक्षक करें देखभालः कुलपति | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
टीबी मुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विश्वविद्यालय
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में गुरुवार को चयनित क्षय रोगियों को गोद लेने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों एवं अधिकारियों को 26 से 40 आयु वर्ग के 66 क्षय रोगियों का आवंटन किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारी गोद लिए गए मरीजों की अतिरिक्त देखभाल कर उन्हें निश्चित तौर पर जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के दिशा निर्देश में विश्वविद्यालय टीबी मुक्त समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। करंजाकला स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. विशाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार टीबी के मरीजों के लिये निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करा रही है। टीबी के मरीजों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिये। उन्होंने टीबी मरीजों के संपर्क में आते उस समय ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं शिक्षकों को आवंटित रोगियों के विवरण से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाएं इस कार्य में हर स्तर पर अपनी सेवा प्रदान करेंगे। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें समाजसेवा करने का अवसर मिला है। हम सब मिलकर विश्वविद्यालय के सामाजिक दायित्व को पूरा करेंगे। बैठक का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर बीबी तिवारी, प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह, प्रोफेसर देवराज, डा. संतोष कुमार, डा. राज कुमार, डा. सुरजीत यादव, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, अन्नू त्यागी, डा. मनीष प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव अजीत कुमार सिंह, बबिता आदि मौजूद रहे।


*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



*Ad : होली और शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा। 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा। वापसी में 0% कटौती राहुल सेठ 09721153037 जितना शुद्धता | उतना ही दाम विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad

*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rItYJA

Post a Comment

0 Comments