नया सबेरा नेटवर्क
डॉ. प्रदीप दूबे
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील स्थित पुरूष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का समुचित उपचार हो सकेगा। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए यह राहत भरी खबर है। उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा ने बताया कि पुरुष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज को अब एल-1 कोविड-19 के रूप मे परिवर्तित कर दिया गया है जहां दवा, आक्सीजन आदि की पर्याप्त उपलब्धता है। यदि किसी भी मरीज को खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण हो तो वे स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर अपना उपचार करा लें। जिन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, वे तत्काल अस्पताल पहुंचकर अपना समुचित उपचार करा सकते हैं। यदि अस्पताल में किसी प्रकार की असुविधा हो तो उपजिलाधिकारी के मो. 9454417112 पर सम्पर्क कर समुचित चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tF0z47
Tags
recent