नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय विधायक शैलेंद्र यादव ललई की मेहनत रंग लाई और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए एल-1 एवं एल-2 हास्पिटल घोषित कर दिया है। कोविड के संक्रमितों के लिए दो दिन में स्वास्थ्य सुविधा सुचारू रूप से संचालित हो जाएंगी। विधायक ने अपनी निधि से 25 लाख रु पए अवमुक्त होने के संदर्भ में कार्य की प्रगति जानने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा से बात की। इस दौरान विधायक ललई ने महामारी की भयावहता को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड-19 के संक्रमितों के बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एल-1 एवं एल-2 हास्पिटल घोषित करने के लिए जिलाधिकारी को सुझाव दिया। जिसे जिलाधिकारी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया और दो दिन में एल-1 एवं एल-2 की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आ·ास्त किया है। वहीं विधायक ललई ने बताया कि स्थानीय हास्पिटल में जल्द से जल्द आक्सीजन प्लांट लगना शुरू हो जाएगा। उसके पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जीवन रक्षक दवाएं, आक्सीजन सिलेंडर, रेमिडेसिविविर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। हास्पिटल पर पानी की समस्या के बाबत विधायक ने बताया कि पानी की समुचित व्यवस्था के लिए समरसेबुल पंप और आरओ की भी व्यवस्था जल्द ही हो जाएगी। जिसके लिए अपने निधि से धन आवंटित किया जाएगा। अब विधानसभा क्षेत्र वासियों को उपचार के लिए कहीं भटकना नहीं होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने की अपनी नैतिक जिम्मेदारी बताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nBPFuJ
Tags
recent