नया सबेरा नेटवर्क
बरईपार, जौनपुर। स्थानीय बाजार में सिकरारा थाने के अंतर्गत भीलमपुर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह बाजार में बिना मास्क लगाएं घूमते हैं और दूसरे को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की हिदायत देते रहते हैं आज दोपहर में 11:00 बजे दुकानदारों को कोवीड 19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने पहुंचे तो चौकी इंचार्ज खुद बिना मास्क लगाएं यह कहते हुए देखे गए कि अगर बिना मास्क लगाए बाहर निकले तो पहली बार ₹500और दूसरी बार ₹5000 जुर्माना होगा और उनके इस व्यवहार से बाजार वासियों में कड़ी प्रतिक्रिया दी है लोगों ने कहा कि जब जिम्मेदार ही इस प्रकार से कोविद19 के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आम जनता आम जनता का क्या होगा एक तरफ पुलिस लोगों को जागरूक कर रही हैं बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले दूसरी तरफ खुद ही उसी का उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3w67s01
Tags
recent