नया सबेरा नेटवर्क
डीएम ने ज्ञान प्रकाश सिंह के कार्यों की सराहना की
जौनपुर। कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे जनपदवासियों के लिये समर्पित समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिये 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलाधिकारी को सौंपा। इसी क्रम में गत दिवस जिला प्रशासन को दो वेंटिलेटर मशीन देने के साथ शनिवार को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को अपने प्रतिनिधि रूपेश रघुवंशी 'शिवा' के माध्यम से जिलाधिकारी को दिया गया। जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के सामाजिक कार्यों की सराहना की व धन्यवाद दिया। साथ ही बताया कि यह उपकरण बिजली पर आधारित है। इससे आक्सीजन बनता है, जो अस्पताल आने वाले मरीजों के लिये लाभकारी होगा। इस उपकरण से छोटे या बड़े आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ती जिससे अस्पताल प्रशासन को उपचार करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। उनके द्वारा जिला अस्पताल में डिलक्स शौचालय का निर्माण भी कराया गया। इस अवसर पर शिवा के साथ अरविन्द सिंह, रामकृष्ण दूबे, मयंक नारायण, सुनील यादव, मिथिलेश त्रिपाठी, संजय गुप्ता, विवेक यादव, मोहम्मद फैजल मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2QF8i4W
Tags
recent