नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार द्वारा शादी के लिए दी गई 2 घंटे की अवधि को बहुत कम बताते हुए भारतीय सद विचार मंच के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम तिवारी ने शादी की अवधि को कम से कम 4 घंटे करने का निवेदन किया है। उनकी मांग को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर डॉ राधेश्याम तिवारी के निवेदन को उचित बताते हुए शादी की अवधि 4 घंटे करने की सिफारिश की है। डॉ राधेश्याम तिवारी ने कहा कि उत्तर भारतीय शादी समारोह में 2 घंटे की अल्पावधि बहुत कम पडती है। बहुत सारी रस्मो रिवाज को पूरा करना होता है। ऐसे में कम से कम 4 घंटे का समय मिलना ही चाहिए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Rdqq5Q
Tags
recent