नया सबेरा नेटवर्क
कहा- मुकदमा दर्ज कराने पर हमलावरों ने दी है जान से मारने की धमकी
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनिडीह गांव में प्रधानपति बागेश मिश्रा उर्फ सरपंच जो जौनपुर जिा जेल में धारा 302 एससी एसटी केस में बंद है, के भाई रमेश मिश्रा उर्फ टूटू पुत्र श्याम नारायण मिश्रा, विजय मिश्रा उर्फ राजा पुत्र श्याम मिश्रा मिलकर वकील बनवासी पुत्र रवि बनवासी जिसको मुख्यमंत्री आवास आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला था, के खाते से 40000 पहला किस्त निकलवाकर ले लिये लेकिन उसका घर नहीं बनवाये। वकील बनवासी ने बिना प्रधान के परिवार से बताये चोरी से गया बैंक से पैसा निकालने काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक चला गया। परियत बाजार में स्थित बैंक मैनेजर ने फोन करके रमेश मिश्रा को बुलाकर कहा कि आपके गांव से कोई बनवासी पैसा निकालने आया है। रमेश और उसके भाई विजय ने मिलकर वकील को अपने गाड़ी में बैठाये और अपने ईंट भट्ठा पर ले जाकर लोहे की राड व पाइप से मारे। इतना ही नहीं, गाड़ी और मोबाइल भी छीन लिये तथा मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दिये। ऐसे में पीड़ित सहित उसका पूरा परिवार भय के साये में जी रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2S4mEMe
0 Comments