Adsense

छोटे बच्चों के बचाव के लिये अभिभावकों की सजगता जरूरीः डा. मनोज यादव | #NayaSaberaNetwork

छोटे बच्चों के बचाव के लिये अभिभावकों की सजगता जरूरीः डा. मनोज यादव | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ने कोरोना की अगली लहर के लिये दी नसीहत
बरईपार, जौनपुर। कोरोना वायरस का म्यूटेशन लगातार अपना रुख बदलता जा रहा है जो आक्रामक हो सकता है। आगामी लहर में छोटे बच्चों के लिये ज्यादा सावधानी रखनी होगी। अभी तक उन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। ऐसे में उनकी सुरक्षा अभिभावकों व घर में रहने वाले सभी बड़े बुजुर्गों पर है। अभिभावक बच्चों को घर से बाहर न जाने दें। यदि वे घर से बाहर जाते हैं तो वापस आने पर अच्छे से हाथों को धोएं व सेनिटाइज करें। उक्त बातें डा. मनोज यादव शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ तेज सेवा अस्पताल मछलीशहर ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई एक भेंट के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों में किसी तरह के कोविड के लक्षण जैसे सांस फूलना, बुखार आना, खांसी, दर्द होना, चक्कर आना आदि जैसे लक्षण दिखाई देने पर बिना डाक्टर की सलाह से अपने मन से दवाई न लें। घर में बुखार मापने का थर्मामीटर एवं आक्सीजन मापने का आक्सीमीटर जरूर रखें। समय-समय पर जांच करते रहें। बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए नारियल पानी, संतरा, पाइनएपल, आम, ताजा फल का सेवन जरूर करें। प्रोटीन व विटामिन के लिए दाल, सोयाबीन दें। बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें। घर पर ही उनके साथ स्वयं खेलकर अभिभावक सकारात्मक व्यवहार रखें एवं उनकी इच्छाओं का दमन न करें।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vgXwAM

Post a Comment

0 Comments