Adsense

कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से कोविड वैक्सीन लगवाने को चला विशेष वैन | #NayaSaberaNetwork

कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से कोविड वैक्सीन लगवाने को चला विशेष वैन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित जनसेवा संचालकों के माध्यम से घरेलू सामानों का होम डिलवरी प्रारम्भ किया गया है। सीएससी द्वारा सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर नाम से आनलाइन समान वितरण हेतु एक मोबाइल ऐप संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से ग्रामीण स्तर से विभिन घरेलू सामानों का होम डिलवरी किया जाता है, कोई भी व्यक्ति प्लेस्टोर से सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का होम डिलीवरी करा सकते हैं। सीएससी के जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह और विजय गुलशन पांडेय ने बताया कि जिले में लोगों को कोविड वैक्सीन हेतु जागरूक करने हेतु विशेष वाहन चलाया जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को वैक्सीन हेतु जागरूक कर रहे हैं और कोविड-19 से किन उपायों को करके बचा जा सकता है। इसको वैन में संचालित टीवी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है जिससे लोग घर पर ही रहकर सुरक्षित रहें। सीएससी जिला प्रबंधक विजय गुलशन पांडेय ने बताया कि सीएससी के विशेष वैन का संचालन जिले के समस्त ब्लाक पर किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक हो सकें।

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Q4oJar

Post a Comment

0 Comments