Adsense

पिकप समेत छ: पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार | #NayaSaberaNetwork

पिकप समेत छ: पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर कुख्यात पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियन के तहत मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने एक पिकप वाहन समेत छः पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार पशु तस्कर मौके से फरार हो गए है। फरार चार पशु तस्करों में तीन खेतासराय थाना क्षेत्र निवासी टॉप टेन पशु तस्कर के रूप में बताए जा रहे है। पुलिस के इस गुडवर्क का खुलासा दोपहर बाद एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने किया। पुलिस ने बताया कि, बीती रात बरसठी थाना प्रभारी मय फोर्स मियाचक तिराहे पर चेकिंग में लगे थे। इस दौरान खोइरी गांव के खरगापुर मोड़ के पास मुखबिर खास से भैस चोरी करने वाले पशु तस्करों के बारे के सूचना प्राप्त हुई जब पुलिस ने तस्करों को रुकने का इशारा किया तो तस्कर पिकप गाड़ी से पुलिस टीम पर जान से मार डालने की नीयत से ऊपर चढाकर दबाने का प्रयास किया पुलिस व तस्करों की हुई मुठभेड़ के बाद छ पशु तस्कर शिकंजे में आ गए जबकि चार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि, जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने कब्जे से कुछ दिन पूर्व भैसहा बाजार में किराना की दुकान से चोरी की गई एक अदद मोबाइल व मीरगंज थाने के भिदुना गांव में चोरी की गई 70 हजार रुपए की एक भैंस व घटना में प्रयुक्त पिकप यूपी 62 एटी 1874 के साथ मीरगंज थाना के भिदुना गुरगुजी, मछलीशहर थाना के पुराफगुई नेतानगर कल्याणपुर व बरसठी थाना के बरबसपुर व बड़ेरी से चोरी की गई भैसों को बेचने से प्राप्त कुछ धनराशि लगभग 20 हजार 300 सौ रुपए नगद बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नियाज पुत्र रियाज निवासी रम्मोपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ हाल पता रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 33 वर्ष, शब्बीर पुत्र सत्तार निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर, चुन्नू पुत्र फिटकरी निवासी हरीपुरा थाना खुटहन, नसीर पुत्र शब्बीर निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर, अजय गौतम पुत्र शोभनाथ निवासी सुल्तानपुर (तखागंज) थाना बदलापुर, मनोज उर्फ डंगर पुत्र सीताराम निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर है। तथा मौके से फरार चार अभियुक्त मोहम्मद मसरुर पुत्र मोहम्मद महफूज निवासी लखमापुर थाना खेतासराय, मोहम्मद अफ्सर पुत्र मो फारुक निवासी मानीकला, थाना खेतासराय, मो सरवर पुत्र मो किलहट निवासी मानीकला, थाना खेतासराय, उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र साबिर अली निवासी लम्हनी थाना महराजगंज की तलाश की जा रहीं है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा, उपनिरीक्षक सदानंद राय,  कांस्टेबल चंचल यादव, बलवंत प्रसाद, सतीश कसौधन मुख्य रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, गो-वध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, हत्या प्रयास व धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2SsOu4Z

Post a Comment

0 Comments