नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने विकास खंड रामपुर की ग्राम पंचायत नयेपुर (हथेरा) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी आर.आर.टी डा. संजय सिंह ने बताया कि 25 मई को गांव में 101 लोगों का एंटीजन एवं आर.टी पी.सी.आर टेस्ट कराया गया जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना पॉजिटिव नंदलाल पटेल के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रवीण को निर्देशित किया कि पाजिटिव आए हुए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाए। गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने टीकाकरण की प्रगति के संबंध में जानकारी चिकित्सा अधीक्षक प्राप्त की और निर्देशित किया कि कैंप लगाकर टीकाकरण कार्य में तेजी लाई जाय। आशा कार्यकत्री तारा देवी एवं निगरानी समिति को प्रतिदिन गांव में मोनिटरिंग करने एवं लक्षण युक्त को कोरोना किट वितरण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्राम प्रधान रवि कुमार से कहा कि अगले 10 दिन बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। लोग घर में रहें, बाहर तभी निकलें जब कोई आवश्यक काम को। प्रधान को निर्देशित किया कि गांव में मुनादी कराकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति एवं टीकाकरण कराए जाने हेतु जागरूक करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगलेश दूबे, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oUV5Bu
Tags
recent