नया सबेरा नेटवर्क
रविवार को सायंकाल वर्तमान परिस्थितियों के अवसादमय वातावरण में जीवँतता हेतु गूगल मीट पर पं.शिवप्रकाश जौनपुरी के मार्गदर्शन एवम सौरभ दत्ता "जयंत" के संयोजन तथा आदरणीय हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी" जी की अध्यक्षता में बहुत ही उत्कृष्ट काव्य संध्या का आयोजन किया|जिसमें संचालन का दायित्व संभाला अवधेश विश्वकर्मा " नमन" जी ने, ख्यातिलब्ध विद्वान डॉ श्रीहरि वाणी जी मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन की शोभा दोगुनी कर रहे थे। इस आयोजन को अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों द्वारा रसमय तथा सार्थकता से परिपूर्ण कर रहे थे,पं.शिवप्रकाश "जौनपुरी" , रमेश महेश्वरी "राजहंस" , श्रीधर मिश्र,आनंद पाण्डेय "केवल", सौरभ दत्ता "जयंत" , मनिंदर सरकार , राजेश द्विवेदी, गोपाल गुप्त "दहली" ,कृष्णा कालकर,विनय शर्मा "दीप" , हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी", डॉ श्रीहरि वाणी,डॉ भावना दीक्षित ,डॉ रश्मिलता मिश्रा,शशिकला कालकर,इंदू मिश्रा,सुमन तिवारी,सुमन प्रभा जी आदि। सभी उपरोक्त मनीषियों ने अपने गीत - गजल - मुक्तक - भजन - कविता से खूब आनंदित किया। इस अप्रतिम मनोरम काव्य संध्या का प्रारम्भ रमेश माहेश्वरी "राजहंस" जी द्वारा माँ शारदा की स्तुति से हुआ जिसे आगे बढ़ाते हुए सभी विद्वान् रचनाकारों ने आयोजन को गति प्रदान की अन्त में सुप्रसिद्ध विद्वान् विचारक आदरणीय हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में रचनकारों की रचना व प्रस्तुति पर प्रकाश डालते हुए अपनी रचनाओं से आयोजन का समापन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ श्रीहरि वाणी जी ने आयोजन और आयोजक सुभाष यदुवंशी जी की भूरि भूरि प्रशंसा की, नीरसता में रस वर्षा कर मन को शान्ति देने वाले ऐसे आयोजनों को अधिकाधिक आयोजित किये जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। अंत में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सबका अभिनंदन वंदन किया और आगे भी सहयोग व स्नेह बनाये रखने के लिए निवेदन भी किया, उन्होंने कहा समाज और देश में मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मकता हेतु हम पुनः समयानुसार इस प्रकार के आयोजन करेंगे तथा लगातार करते रहेंगें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wM17Hi
0 Comments