नया सबेरा नेटवर्क
गरीबों में कोरोना जांच किट मुफ्त में होगी वितरित
जौनपुर। जनपदवासियों के लिए एक बार फिर ज्ञानप्रकाश सिंह मददगार बने हैं। जनपद के लोगों की जुबंा पर इस समय एक ही नाम है वो नाम है गोधना निवासी ज्ञानप्रकाश सिंह का। पिछले साल जब कोरोना महामारी आयी तो जिलेे में भी लॉकडाउन लगा दिया गया, नतीजतन गरीब तबके के लिए दो जून की रोटी का संकट सामने आ गया। इस बात की खबर जब समाजसेवी ज्ञानप्रकाश को लगी तो उन्होंने अपनी टीम को गरीबों की मदद के लिए लगा दिया। उनकी टीम के सदस्यों ने पूरे लॉकडाउन में गाँव-गाँव घूमकर जरूरतमंद लोगों तक भोजन का पैकेट और सेनेटाइजर का वितरण किया। आज जब फिर साल 2021 में कोरोना ने दस्तक दी तो जिला फिर एक बार इस महामारी से त्रस्त है। कोरोना की चपेट में लोग आते गए और जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोझ अधिक पड़ गया। जिले भर से खबरे आने लगी कि लोग ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं। जिले में मंत्री, सांसद और विधायक होने के बावजूद भी जनता को राहत नही मिल पा रही थी। ऑक्सीजन की कमी की खबर जब श्री सिंह को हुई तो दो हाई नेज़ल फ्लो वेंटीलेटर और पांच ऑक्सीजन कंसट्रेटर जिला प्रशासन को सौंपा जिससे मरीजो को ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए। इस बात को लेकर जिले में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि ज्यादातर जनप्रतिनिधि गायब है ऐसे मे ज्ञानप्रकाश सिंह द्वारा जनहित में त्वरित उठाये गए कदमों से कोरोना से जूझ रहे लोगों को काफी मदद मिलेगी। श्री सिंह द्वारा किये गए कार्यो की अभी लोग सराहना कर ही रहे थे कि फिर एक बार ये खबर आई कि अब ज्ञानप्रकाश की तरफ से कोरोना जांच किट फ्री में लोगों को बांटी जाएगी। लगभग हजारों की संख्या में किट जनपद में आ गई है जो गरीबों और जरूरतमंदो में वितरित की जाएगी। कुल मिलाकर इस कोरोनकाल मे जनपद के लोगों के लिए श्री सिंह बड़े मददगार के रूप में सामने आए है। जिले के हर आम-ओ-खास की जुबां पर इस समय ज्ञानप्रकाश सिंह का ही नाम है। लोग उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते नहीं थक रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hheVVM
Tags
recent