नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय कस्बे के खैरु द्दीन गंज वार्ड स्थित टीचर कॉलोनी के पास बीती रात चोरों ने एकबैटरी सेंटर के शटर को तोड़कर दुकान मे रखी 6 बैटरी उठा ले गए। दुकानदार ने बताया की बैटरी का मूल्य लगभग 60 हजार था। सुबह जब पड़ोसियों ने देखा कि दुकान का आधा शटर ऊपर उठा हुआ है तो इसकी सूचना दुकान के मालिक धनराज को मोबाइल के माध्यम से दिया। जब दुकान मालिक धनराज ने आकर देखा शटर ऊपर उठा हुआ है अंदर जाकर देखा तो 6 बैटरी गायब थी। दुकानदार ने चोरी की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दिया। 112 नंबर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की दुकान मालिक ने इसकी तहरीर कोतवाली में दिया है।पुलिस छानबीन कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vaVmCQ
0 Comments