नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित बिजली विभाग के सब स्टेशन आदशर््ा पावर हाउस वर्तमान समय में राम भरोसे चल रहा है। इस सब स्टेशन के अंतर्गत विभाग के लगभग 5000 से भी अधिक उपभोक्ता हैं। लॉकडाउन के स्थिति में यहाँ 10-12 घंटे बिजली बाधित रहती है। सब स्टेशन पर जानकारी से पता चला है की कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी नहीं उपस्थित है। लॉकडाउन से ही सब जिम्मदार सरकारी कर्मचारी घर गये हैं केवल प्राइवेट कर्मचारी ही उपस्थित हैं जो की निर्देशों के साथ कोरोना महामारी में संसाधनों के आभाव में कार्य कर रहे हैं। जब निविदा कर्मचारियों के भरोसे ही विद्युत संचालन करना है तब निजीकरण का विरोध क्यों किया जा रहा था। बिजली बाधित होने पर जेई महोदय फोन नहीं उठाते अगर उठाते हंै तो सही कारण या समय नहीं बताते। यह सब देखते हुए यही कहा जा सकता है कि -उपभोक्ता त्रस्त अधिकारी मस्त राम भरोसे विद्युत विभाग।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3w71zzw
0 Comments