नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को हमेशा पंचायतीराज व्यवस्था के महानायक के रुप में याद किया जाता रहेगा ।महिलाओं को आरक्षण देकर उन्होंने देश भर में उनको प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया ,संचार के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक बदलाव उन्होंने किया था ,आज उसी की वजह से कोरोना जैसी महामारी में भी हिन्दुस्तान का युवा ऑनलाइन व्यवसाय करने में सक्षम है। कांग्रेस के बदलापुर विधानसभा प्रभारी युवा कांग्रेसी नेता इंद्रमणि दुबे ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देना उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दौलतपुर , खुटहन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पार पूर्व जिलापंचायत सदस्य जया दूबे, पंकज शर्मा,शशिकांत तिवारी एडवोकेट,अतुल दूबे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vatNcC
0 Comments