नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ददरा बाईपास पर ट्रक से ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और भाग रहे ट्रक को चालक समेत पकड़ कर थाने भिजवाया। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी शिव कुमार दुबे 18 वर्ष पुत्र नरेंद्र दुबे शनिवार को बाइक से मड़ियाहूं की तरफ आ रहा था। मछलीशहर से मड़ियाहूं की तरफ जा रही ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार युवक बाइक समेत फिसलकर ट्रक के नीचे चला गया जिसके कारण चक्के के नीचे जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भाग रहे ट्रक को पकड़कर थाने भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस हृदयविदारक घटना से परिवार सहित पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2RbP9rz
Tags
recent