नया सबेरा नेटवर्क
ऑनलाइन आर्ट टॉक एंड आर्ट स्टूडियों अवलोकन
अस्थाना आर्ट फोरम की कला की कलावार्ता की दूसरी कड़ी।
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फोरम कला के क्षेत्र में कई वर्षों से विशेष भूमिका निभा रहा है । इसी कड़ी में इस बार “ ऑनलाइन माध्यम से कला पर बातचीत और कलाकारों के स्टूडियों का अवलोकन ” के कार्यक्रम के अगली कड़ी के कोलकाता के कलाकार बापी दास होंगे। यह कार्यक्रम 16 मई 2021 को अस्थाना आर्ट फोरम के ऑनलाइन मंच ( ज़ूम पर ) पर किया जाएगा। यह एक विशेष कार्यक्रम होगा । इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि अनिता दुबे ( वरिष्ठ कलाकार, कला इतिहासकार एवं समीक्षक ) होंगी और कलाकार बापी दास से बातचीत करने के लिए नई दिल्ली के क्यूरेटर अक्षत सिन्हा रहेंगे। साथ ही देशभर से अनेकों कलाकार और कलाप्रेमी भी शामिल होंगे ।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि बापी दास का जन्म 10 अगस्त 1979 को कोलकाता में हुआ , बापी ने स्टील फैक्टरी और ऑटो ड्राइविंग की। आटो रिक्शा चलाने से कला के क्षेत्र में आने तक कि एक लंबी यात्रा तय की है। कला के प्रति बचपन से रुझान आज इन्हें कला के क्षेत्र में एक ऊंचे मुकाम पर स्थापित किया। सुंदर कशीदाकारी कपड़े पर कढ़ाई के परंपरागत और सदियों पुराने माध्यम कलाकार बापी दास की रचनाओं की श्रृंखला में नूतन भूमिका निभाती है। इनकी कलाकृतियां हाथ से सुई की क्रिया को एक अद्भुत, अविश्वसनीय रूप से निर्दोष और जीवन के प्रति सत्य प्रमाण देती हैं जो दर्शकों को बहुत आकर्षित करती है।
इस कार्यक्रम में बापी दास के कलायात्रा और उनकी विशेष कलाकृति और तकनीकी से रूबरू होंगे।
भूपेंद्र कुमार अस्थाना
अस्थाना आर्ट फोरम
9452128267 , 7011181273
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uRToa6
0 Comments