नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के सदर चिकित्सालय में आक्सीजन की कमी को लेकर सपा नेता रजनीश मिश्रा ने जगदीशपुर युथ कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध जताया । कहा कि आक्सीजन की कमी से जो भी मौतें हो रही उसके सीधे-सीधे जिम्मेदार प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना मरीजों की मौतें हो रही है। रजनीश मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द चिकित्सालय में पर्याप्त मात्र में आक्सीजन की आपूर्ति नहीं होती है तो हमलोग प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदशर््ान करने को बाध्य होंगे। ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें बेहद झकझोर देने वाली और प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना है। श्री मिश्रा ने कहा कि जो भी मौतें हो रही योगी सरकार को जिम्मेदार मानते हुए उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और जेल भेजा जाए। श्री मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि जो भी कोरोना काल में फंड इकट्ठा किया गया था वह फंड सरकार के लोग गबन कर लिए हैं जहां प्रदेश की जनता कोरोना से डरी हुई है वहीं सरकार के सभी अधिकारी भी धन उगाही कर रहे हैं। प्रदेश सरकार निजी अस्पतालों को भी बढ़ावा दे रही है। सरकार के खिलाफ विरोध प्रदशर््ान में विशाल यादव ,आकाश यादव, अमित शुक्ला, विकास,अजय, राहुल, शैलेश यादव, रोहित आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ucJPSR
Tags
recent