नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार, जौनपुर। अपनी जीवनसंगिनी की अचानक मौत का गम ना बर्दाश्त कर पाने से पति की भी मौत हो गई।्ऐसे में स्वजनों में करुड़ क्रंदन मच गया। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के वजहां ग्राम पंचायत निवासी रामकरन गौतम पति पत्नी में आपस में बड़ा ही प्रेम था।इस दौरान पति का पैर टूट जाने के कारण वह घर पर ही रहते थे।इनकी पत्नी धनपति देवी इनकी सेवा सुश्रुषा करती थी।लेकिन चार पांच दिनों पूर्व पत्नी का निधन हो जाने के बाद से रामकरन गुमसुम से रहते थे।सोमवार की सुबह अचानक इनकी मौत हो गई।चार दिनों के अंतराल माता-पिता दोनों की मौत हो जाने से पुत्रों व स्वजनों में करुण क्रंदन मच गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3o1WHch
Tags
recent