नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कैंसरपुर(धौरइल) निवासी कमला देवी पत्नी श्री लालजी राम सोमवार को सुबह अपने छोटे बेटे दीपक के साथ बाइक से मायके जा रही थी कि मेहरावा क्रासिंग के पास बाइक के आगे अचानक सांड आ गया जिससे पीछे बैठी कमला देवी सड़क पर गिर गईं और सिर पर गंभीर चोट आ गयी।परिजन आनन फानन में हबीब हॉस्पिटल खेतासराय ले गए परन्तु जान नही बचा सके।बताते चले कि कमला देवी के दो पुत्र और एक पुत्री अभी 69000 की नियुक्ति में सहायक अध्यापक पद पर चयन हुआ था और पहली तनख्वाह का इन्तेजार कर रहे थे बच्चे।परिवार में खुशहाली का माहौल था परंतु अचानक दुःखद घटना से मातम छा गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aZnKzQ
Tags
recent