नया सबेरा नेटवर्क
दो बार संक्रमित होने के बावजूद हिम्मत बरकरार
मुंबई: कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की कमी के चलते सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। ऑक्सीजन की कमी को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है यद्यपि केंद्र सरकार के भागीरथ प्रयासों के चलते आज हर राज्यों को उनके कोटे के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। विदेशों से भी ऑक्सीजन की भारी खेप भारत पहुंच रही है। ऐसे माहौल में यदि कोई सांसद अपनी जान की परवाह किए बिना, लगातार जरूरतमंद कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन concentrator पहुंचाने का काम कर रहा है, उसकी तारीफ होनी स्वाभाविक है। कोरोना संक्रमण से दो बार संक्रमित होने के बावजूद भाजपा सांसद मनोज कोटक ना तो हताश हुए हैं और ना ही हार मानी है। ईशान्य मुंबई के हर उस कोरोना पीड़ित मरीज तक ऑक्सीजन concentrator पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है। सांसद मनोज कोटक के कार्यों को देखते हुए लोग उन्हें ऑक्सीजन मैन कहने लगे हैं। उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के अनुसार सांसद मनोज कोटक जन समर्पित भावना के साथ , ना सिर्फ ईशान्य मुंबई के लोगों को ऑक्सीजन पहुंचाने में लगे हुए हैं अपितु मुंबई के अन्य भागों के लोगों के लिए भी ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं।सांसद मनोज कोटक ने कोरोना संक्रमित लोगों को बिना किसी रूकावट के अस्पतालों में बेड तथा रेमेडीशिवीर इंजेक्शन मिले,इसके लिए उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर एक ऐसी अद्भुत कार्य योजना तैयार किया , जिसकी औषधि प्रशासन विभाग ने भी सराहना की और संपूर्ण महाराष्ट्र में उसको मॉडल के रूप में अपनाया गया। जब देश में लोग केवल ऑक्सीजन concentrator की चर्चा कर रहे थे , उस समय सर्वप्रथम सांसद मनोज कोटक ने हेल्पलाइन तथा सभी विधानसभाओं के संगठकों की मदद से अपने पूरे निर्वाचन क्षेत्र एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्यत्र भी जरूरतमंद मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन concentrator उपलब्ध कराया। वैक्सीनेशन कार्यक्रम लोगों तक आसानी से पहुंचें इसकेलिए उन्होंने सबसे पहले मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त से मिलकर गंभीरता पूर्वक कार्य किया। उनके व्यापक अनुभव का उपयोग महानगरपालिका प्रशासन ने किया। कोरोना संकट कल में सांसद मनोज कोटक ने जनसेवा की जो मिसाल प्रस्तुत की है, वह मील का पत्थर साबित होगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2RRVmZz
Tags
recent