नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने क्षेत्र के रैभानीपुर व पट्टीदयाल गांव में लाव-लश्कर के साथ पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने 4 सफाईकर्मियों को पीपी किट भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने कोविड बचाव जागरूकता वाहन रवाना किया। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि आप लोगों में सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी बीमारी हो तो तत्काल अपने सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की जांच कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोगों से कोरोना कोविड का टीका लगवाए जाने की अपील करते हुये कहा कि सभी लोग आनलाइन पंजीकरण के माध्यम से अपनी बारी आने पर कोरोना कोविड का टीका जरूर लगवाएं । 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीकाकरण करने के लिए अभियान चलाया गया है। इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। समझदारी दिखाएं। टीके की दोनों डोज समय पर लगवाएं। टीका अगर अधूरा है तो पूरा खतरा बना रहेगा। दूसरी खुराक के बिना कोबिड का टीकाकरण अधूरा है। उन्होंने लोगों से 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन करने के लिए कहा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी, ग्राम प्रधान बंटी दुबे, पप्पू सिंह, अंकुर सिंह, सुरेश चौहान सहित तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bg1hOK
0 Comments