नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। खुटहन के बार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य के पद पर विजयी प्रत्याशी, ओलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन की चाची अकीला बानो को गाजे बाजे के साथ बधाई देने पहुंचे पूर्व सांसद का वीडीओ वायरल होते ही पुलिस प्रशासन ने उसे गंभीरता से लेकर पूर्व सांसद सहित डेढ़ सौ समर्थकांे पर कोविड गाइगलाइन का अनुपालन न करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पूर्व सांसद विजेता प्रत्याशी को बधाई देने के दौरान भीड़ की शक्ल में गाजे बाजे के साथ पटैला गांव निवासी अकीला बानो के घर पहुंच गये। किसी ने उमड़ी भीड़ का वीडीओ बनाकर जिला मुख्यालय के आला अधिकारियों के साथ साथ डीआइजी और आईजी को पोस्ट कर दिया। जिसे संज्ञान में लेकर सांसद सहित उनके डेढ़ सौ समर्थको पर कोविड नियम तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tDlKUe
Tags
recent