Adsense

नवीन सब्जी मण्डी में फैला गन्दगी का अम्बार, महामारी फैलने की आशंका | #NayaSaberaNetwork

नवीन सब्जी मण्डी में फैला गन्दगी का अम्बार, महामारी फैलने की आशंका | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शीतला चौकियां में स्थित नवीन सब्जी फल मंडी में चारों तरफ कूड़े के ढेर में बरसात के पानी जमा होने के कारण दुर्गंध आ रही हैं। महज कुछ ही बरसात में ही मंडी की सफाई व्यस्था की पोल खुल गई। जनपद की बड़ी मण्डी होने के कारण बाहर से आने वाले किसान व्यापारी इसी मंडी में प्रतिदिन भोर में ही सब्जी फल क्रय विक्रय करने हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। सब्जी फल व्यापार समिति के महामंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि यदि मंडी के अंदर जल्द से जल्द सफाई नहीं कराई गई तो भारी दुर्गंध के कारण किसानों का बैठना तो दूर खड़े होकर व्यापारियों का सब्जी/फल खरीदना मुश्किल हो जाएगा। बरसात के पानी कूड़े के ढेर से पनपे मच्छर डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारी से महामारी फैलने की आशंका है। इस मौके पर उपस्थित मो. बाबर, गुलाब गुप्ता, मो. आरिफ, मो. शाहिद, गुड्डू सोनकर, सुरेश सोनकर समेत अनेक व्यापारियों ने शीघ्र से पूरे मण्डी परिषद की साफ सफाई की मांग किया है।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3v3k6N1

Post a Comment

0 Comments