नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र निवासी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व गन्ना सहकारी संघ के अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं तीन दशकों तक लगातार ब्लाक प्रमुख रहे विनोद कुमार सिंह शिक्षा जगत के मालवीय थे उनके निधन से शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। उक्त बातें शनिवार की शाम नगर के मुख्य तिराहा स्थित पत्रकार मो. जफर के कार्यालय पर हुई शोकसभा में नानक चन्द्र त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि जौनपुर प्रयागराज के अतिरिक्त जब कहीं अन्य इंटरमीडिएट के बाद शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था नहीं थी। तब क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख रहते हुए विनोद कुमार सिंह ने इस क्षेत्र के प्रथम उच्च शिक्षा संस्थान सार्वजनिक महाविद्यालय की स्थापना किया। पत्रकार मो. जफर ने कहा कि उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में शिक्षा के साथ-साथ क्षेत्र का भी चतुर्दिक विकास किया। विधायक रहते हुए मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किया। जेएन ओझा ने कहा कि शिक्षा जगत में दिये गये अतुलनीय योगदान के लिये ही उन्हें क्षेत्र में शिक्षा जगत का मालवीय कहा जाता है। दीपक शुक्ल ने कहा कि वह क्षेत्र के एक ऐसे कुशल राजनीतिज्ञ थे जिन्हें राजनीति विरासत में मिली जरूर थी लेकिन उन्होंने उसे इतना आगे बढाया कि क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद में भी उनका नाम सम्मानित रूप से लिया जाता है। उनके कुशल व्यवहार और गम्भीरता के सभी कायल थे। चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी उनका सम्मान करते थे। फहीम अंसारी ने कहा कि उनके असमय में ही चले जाने से क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण राजनैतिक स्तम्भ ढह गया जिसकी रिक्तता निकट भविष्य में सम्भव नहीं है। अमित शुक्ला ने कहा कि शिक्षा जगत में दिए गए अतुलनीय योगदान के लिये ही उन्हें क्षेत्र में शिक्षा जगत का मालवीय कहा जाता है। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। इस मौके पर गोपाल पांडेय, फहीम अंसारी आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3euMTEA
Tags
recent