नया सबेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर-बरसठी मार्ग पर मठिया तिराहे के पास रविवार को आमने-सामने दो बाइक की टक्कर हो गयी। जिसमें चार लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार रामपुर-बरसठी मार्ग पर मठिया तिराहे के पास अमित यादव व सचिन यादव निवासी दीनापुर थाना बरसठी तथा कोतवाली मड़ियाहूं एवं खालेपुर निवासी अजय पटेल व पंकज पटेल की आमने सामने बाइक से टक्कर हो गयी। जिसमें चारों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रामपुर में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पंकज की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अमित यादव व सचिन यादव का इलाज भदोही के निजी अस्पताल में चल रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2RxX5mF
Tags
recent