नया सबेरा नेटवर्क
अस्थाना आर्ट फोरम के ऑनलाइन मंच पर आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट।
लखनऊ। इनदिनों अस्थाना आर्ट फोरम के ऑनलाइन मंच पर दृश्यकला के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कोविड 19 को विशेष ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन किया जा रहा है साथ कलाकारों को उत्साहित और प्रोत्साहित करने के लिए भी ताकि वे अपने स्टूडिओं मे रहते हुए कला के प्रति ऊर्जावान बने रहें। अस्थाना आर्ट फ़ोरम कला के क्षेत्र में कई वर्षों से इस प्रकार विशेष भूमिका निभा रहा है।वर्चुअल आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के इस कड़ी में इस बार अहमदाबाद गुजरात के युवा कलाकार राकेश पटेल होंगे। यह कार्यक्रम 23 मई 2021 को अस्थाना आर्ट फोरम के ऑनलाइन मंच ( ज़ूम पर ) पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रिया अध्यारु मजीठिया (अहमदाबाद) होंगी और कलाकार से बातचीत करने के लिए गुजरात की आर्टिस्ट व लेखक भारवि त्रिवेदी होंगी। साथ ही इस ऑनलाइन कार्यक्रम में देशभर से अनेकों कलाकार और कलाप्रेमी भी शामिल होंगे ।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि राकेश पटेल अहमदाबाद गुजरात से हैं। उन्होंने पेंटिंग में मास्टर्स किया है। और 20 वर्षों से कला के क्षेत्र में सक्रियता से भागीदारी कर रहे हैं। इनकी कला की शुरुआत पोर्ट्रेट से हुई है। अपने आस पास के वातावरण से प्रभावित होकर उनसभी के भाव भंगिमाओं के साथ लगातार प्रयोग करते रहे हैं। उनके पोर्ट्रेट में तमाम चेहरों के भाव जो पेंटिंग के रूप में दृश्यमान होते हैं।
वर्तमान में ई-वेस्ट ( तमाम हार्डवेयर ) के साथ अपने विचारों को लेते हुए प्रयोग करके बड़े बड़े इंस्टालेशन आर्ट कर रहे हैं। तमाम प्रदर्शनियों, कार्यशालाओं और कला महोत्सवों में भी अपनी विशेष भागीदारी की है और लगातार कर भी रहे हैं। इस कार्यक्रम के द्वारा राकेश की कलायात्रा और उनकी विशेष कलाकृति और तकनीकी से रूबरू होंगे।
- भूपेंद्र कुमार अस्थाना
आर्टिस्ट, क्यूरेटर
अस्थाना आर्ट फोरम
9452128267 , 7011181273
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/348noTv
Tags
recent