नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार व नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह शुक्रवार दोपहर भारी पुलिस बल के साथ नगर में लॉकडाउन का पालन कराने के भ्रमण किया। पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को घर में रहने की हिदायत दी। नूरी मस्जिद तिराहा स्थित मनोज ड्रेसेज के शो रूम के सामने काफी संख्या में खड़ी बाइक व चार पहिया वाहन देख टीम ने जांच किया तो कपड़े के शो रूम में पीछे के रास्ते से ग्राहकों को अंदर करके दुकानदारी शुरु थी। सीओ ने शो रूम खुलवाया तो अंदर सैकड़ों की संख्या में ग्राहक मौजूद मिले। पुलिस ने ग्राहकों को बाहर निकालकर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शो रूम को सील कराया। मामले में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि शो रूम को सील कराकर अधिष्ठाता पर महामारी अधिनियम के उलंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में दवा की दुकान पूरे दिन खुलेंगी। इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं में सब्जी, फल, डेयरी, किराने की दुकानों का समय दोपहर 12 बजे तक है। इसके बाद जो भी दुकानें खुलती हैं उनपर कार्रवाई होना तय है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nW1OdW
Tags
recent