Adsense

आनलाइन इण्टरनेशनल मेकअप प्रतियोगिता में शाहगंज की खुशबू जायसवाल ने मचाया धमाल | #NayaSaberaNetwork

आनलाइन इण्टरनेशनल मेकअप प्रतियोगिता में शाहगंज की खुशबू जायसवाल ने मचाया धमाल | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। जायसवाल सेवा समिति महिला इकाई की जिला महामंत्री खुशबू जायसवाल आनलाइन इंटरनेशनल लेवल पर अनुराग मेकअप मंत्रा द्वारा ओशिवारा अंधेरी पश्चिम मुम्बई में 20 मई को आयोजित प्रतियोगिता में विजेता रही। विजेताओं की घोषणा आनलाइन कार्यक्रम के दौरान शनिवार को इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अनुराग आर्य वरधान ने की जिसमें तीसरे स्थान पर खुशबू जायसवाल को 30 हजार रुपये का चेक, ट्राफी, सर्टिफिकेट भेजकर सम्मानित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में आनलाइन प्रेस कान्फेंस में दौरान श्रीमती जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस जीत का श्रेय अपने परिवार व शुभचिंतकों को दिया। साथ ही कहा कि इनके सहयोग व आशीर्वाद के बिना मेरा कम्पटीशन जीतना  सम्भव नहीं था। वहीं जानकारी होने पर जायसवाल युवा क्लब के राष्ट्रीय प्रवक्ता ईशान राम, नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, भाजयुमो मण्डल उपध्यक्ष पवन जायसवाल, जायसवाल समाज की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष रीता जायसवाल सहित तमाम लोगों ने खुशबू जायसवाल को बधाई दिया।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Sev2ci

Post a Comment

0 Comments